मुख्यमंत्री ने जाना पूर्व विधायक की माताजी का हालचाल

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को सीएमआई अस्पताल देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल की माताजी का हालचाल जाना। श्री कर्णवाल की माताजी स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती हैं और उपचार प्राप्त कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और निर्देश दिए कि इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न आने पाए।