मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में राजस्व परिषद में नव-नियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारी एवं समीक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को हार्दिक बधाई दी और कहा कि दीपावली से पूर्व यह नियुक्ति पत्र नवनियुक्त अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए विशेष प्रसन्नता का अवसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते चार वर्षों में राज्य में 26,500 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर अभियान की तरह निरंतर जारी रहे। उन्होंने हाल ही में हरिद्वार में हुई परीक्षा प्रकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि त्वरित कार्रवाई के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर एसआईटी जांच गठित की गई और छात्रों की मांग के अनुसार परीक्षा निरस्त कर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई।
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अधिकारियों से कहा कि सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम मानकर ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने कार्यों में गति और सरलीकरण लाने पर बल दिया, ताकि जनता को शीघ्र और सरल सेवाएं मिल सकें। इस अवसर पर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव एस.एन. पांडे, अपर सचिव रंजना राजगुरु, राजस्व परिषद के अधिकारीगण और नव-नियुक्त अधिकारी उपस्थित रहे।