जीएसटी बचत उत्सव के तहत मुख्यमंत्री ने किया व्यापारियों से जनसंपर्क

जीएसटी बचत उत्सव के तहत मुख्यमंत्री ने किया व्यापारियों से जनसंपर्क
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राजपुर, देहरादून  में ’’जीएसटी बचत उत्सव’’ के तहत विभिन्न दुकानों का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने व्यवसायियों  से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने जीएसटी की नई दरों के लागू होने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा इस ऐतिहासिक निर्णय को जनता के हित में बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में व्यापक सुधार किए गए हैं। नई दरों की वजह से प्रदेश के लाखों परिवारों और छोटे व्यापारियों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों व दुकानदारों से मिलकर फीडबैक प्राप्त किया और सभी से घटे हुए जीएसटी का लाभ आमजन तक पहुँचानें के लिए आग्रह किया। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी जागरूकता के लिए प्रदेश में यह अभियान 29 सितम्बर तक चलाया जायेगा, जिसमें मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों की सहभागिता रहेगी। उन्होंने कहा अधिक से अधिक लोग नए जीएसटी स्लैब के फायदे समझें और इसका लाभ उठा सकें, इसके लिए स्थान-स्थान पर जानकारी साझा की जाएगी।
राजपुर रोड में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार सीजन से पहले जीएसटी की नई दरें लागू होने से लोगों की बचत बढ़ेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय देशवासियों के हित के लिए ऐतिहासिक व क्रांतिकारी सिद्ध होगा। इस अवसर पर विधायक खजान दास, राज्य मंत्री विनय रुहेला, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल मौजूद थे।
विधायक ने किया जनसंपर्क
देहरादून। सहसपुर में “जीएसटी बचत उत्सव” के तहत मंगलवार को विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सहसपुर बाजार में पदयात्रा व जनसंपर्क कर व्यापारियों और नागरिकों को जीएसटी सुधारों के लाभ बताए। इस दौरान जिलाध्यक्ष मीता सिंह, सुखदेव फर्षवाण, सिद्धार्थ चौधरी, यशपाल नेगी, सारिक खान, प्रमोद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
छात्रों को दी शिक्षा सामग्री पर शून्य दर की जानकारी
श्रीनगर। भाजपा के सात दिवसीय जीएसटी बचत उत्सव के तहत आदिती पैलेस में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिला संयोजक गणेश भट्ट मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने छात्रों को बताया कि मोदी सरकार ने कॉपी, पेंसिल, रबर, किताबें जैसी शिक्षा सामग्री पर जीएसटी शून्य कर दी है, जिससे पढ़ाई की सामग्री अब सस्ती और आसानी से उपलब्ध होगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *