घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश, होगी मजिस्ट्रियल जांच

सुमित तिवारी / उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
चमोली। चमोली जनपद के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम टनल साइट पर मंगलवार की रात्रि शिफ्ट परिवर्तन के दौरान एक गंभीर हादसा हुआ। टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आमने-सामने (हेड-ऑन) टकरा जाने से यह दुर्घटना घटित हुई। घटना के समय दोनों लोको ट्रेनों में कुल 109 श्रमिक सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर तैनात सीआईएसएफ टीम एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु विवेकानंद चिकित्सालय, पीपलकोटी तथा जिला चिकित्सालय, गोपेश्वर पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में कुल 79 श्रमिक घायल हुए। इनमें से 61 घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में किया गया, जिनमें 08 श्रमिक फ्रैक्चर एवं अन्य चिकित्सकीय कारणों से वर्तमान में उपचाराधीन’ हैं। शेष 18 घायलों को विवेकानंद चिकित्सालय, पीपलकोटी में प्राथमिक उपचार के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है। अन्य श्रमिकों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार रात्रि में ही जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचे। उन्होंने वहां भर्ती घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को समुचित एवं बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चमोली से दूरभाष पर वार्ता कर पूरी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी घायलों को सर्वाेत्तम चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें उच्च चिकित्सालयों में रेफर किया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि टनल एवं परियोजना क्षेत्र का सेफ्टी ऑडिट कराकर भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। वर्तमान में स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है और सुरक्षा व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा की जा रही है।

साइट दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगाड़दृपीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए उन्होंने लोको ट्रेनों की टक्कर की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने श्रमिकों की सुरक्षा हेतु सभी तकनीकी एवं मानवीय सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने, एंट्री-एग्जिट रजिस्टर अद्यतन रखने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए।