मुख्यमंत्री ने हरकी पैड़ी बाजार में गिनाई जीएसटी बचत की उपलब्धियां
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरकीपैड़ी बाजार में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव के जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कारोबारियों और आम लोगों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों और विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं। जीएसटी दरों में कमी से प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
कार्यक्रम में व्यापारियों ने घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार जैसे बैनर लगाकर उत्साह व्यक्त किया और मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न दुकानों पर जनजागरूकता संबंधी स्टीकर लगाए और व्यापारियों से आग्रह किया कि घटाई गई दरों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएं। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि स्थानीय वस्तुओं से न केवल आयात पर निर्भरता घटेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, मेयर किरण जैसल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।