मुख्यमंत्री ने दी 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं को स्वीकृति

मुख्यमंत्री ने दी 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं को स्वीकृति

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यभर में बुनियादी ढांचे और जनकल्याण से जुड़ी कई योजनाओं को हरी झंडी देते हुए कुल 136.68 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में जिला मुख्यालय के पास मुडियानी में उद्यान फार्म की स्थापना हेतु 37.51 लाख रुपये, जबकि अमोडी में हाऊस ऑफ हिमालयाज के विपणन केंद्र की स्थापना हेतु 49.82 लाख रुपये स्वीकृत किए। जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर में वार्ड-86, सेवला कलां के अंतर्गत विभिन्न गलियों की जर्जर पाइपलाइन को बदलने हेतु 60 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। जनपद बागेश्वर के कपकोट विधानसभा क्षेत्र में शिखर मूल नारायण परिसर अलखनाथ मंदिर किलपारा, भनार बज्यैण, काण्डा सिमकुला, घटवारिया, शिव मंदिर सुन्दरगुफा कांडा, बज्यैण मंदिर ढाई ईजर और नन्दा देवी मंदिर दोफाड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने तथा अलखनाथ मंदिर किलपारा के सौंदर्यीकरण हेतु 58.64 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। जनपद टिहरी के धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में द्वारिकापुरी में यात्रियों के लिए यात्री विश्राम गृह के निर्माण हेतु 60 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के तहत ग्रामीण पीएचसी और एससी (उपकेंद्र) को स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों में परिवर्तित करने की योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 35.50 करोड़ रुपये अवमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की। इसी क्रम में सभी शहरी स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त के रूप में 39.41 करोड़ रुपये अनाबद्ध/अनिर्दिष्ट अनुदान, तथा 59.11 करोड़ रुपये आबद्ध/निर्दिष्ट अनुदान के अंतर्गत अवमुक्त करने की मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से न केवल स्वास्थ्य, पेयजल और पर्यटन के क्षेत्र में नई सुविधाएँ विकसित होंगी बल्कि ग्रामीण और शहरी निकायों की क्षमता भी सुदृढ़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *