उत्तरकाशी।
ग्राम पंचायत अलेथ के ठाडग नामे तोक से 5 किमी पैदल चलकर ग्राम पंचायत किशनपुर में मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने मनरेगा कार्यों व प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय उच्च प्राथमिक में विद्यालय व्यवस्थाओं का जायजा लिया l
गांव में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर पंचायत भवन के सुधरीकरण व प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निमार्ण को लेकर खंड विकास अधिकारी आवश्यक निर्देश दियेl
उन्होंने गांव में सम्पर्क मार्गों के साथ सिंचाई नहरों का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों के मरम्मतीकरण को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश l
वहीं प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि बच्चों की स्कूल ड्रेस सुन्दर व व्यवस्थित हो l साथ ही छात्र – छात्रों के बौद्धिक में गुरूजन पूर्ण मनोयोग से बच्चों का विकास करें l इस दौरान उन्होंने छात्र- छात्रों से बातचीत करते हुये, पठन- पाठन सबंधी सवाल भी पूछे l
तत्पश्चात उन्होंने मानपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भीमल पेड़ से तैयार ऑर्गेनिक साबुन व शैम्पू उत्पादों का अवलोकन किया l एनआरएलएम परियोजना से उत्पादों की बेहतर पैकेजिंग व ब्रांडिंग किये जाने को लेकर परियोजना निदेशक को निर्देशित किया l स्थानीय उत्पादों को नया स्वरूप प्रदान हो, इसको लेकर ठोस योजना के तहत कार्य सम्पादित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की l
इस मौके पर परियोजना निदेशक अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कमल किशोर जोशी, खंड विकास अधिकारी भटवाडी़ अमित मंमगाई, ग्राम विकास अधिकारी गंम्भीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे l