मुख्य विकास अधिकारी ने धराली में सुनी जन समस्याएं

उत्तरकाशी। मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार झाला में रात्रि चौपाल आयोजित की और आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर पुनर्वास, खीरगंगा में मलबा चौनलाइजेशन, कृषि ऋण माफी जैसी समस्याओं को गंभीरता से सुना। विभिन्न विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग ने किसानों को निःशुल्क कृषि यंत्र और उर्वरक वितरित किए। आजीविका मिशन ने ग्रामीणों को आर्थिकी सुदृढ़ करने की जानकारी दी। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, ग्राम प्रधान अजय नेगी और ग्रामीण उपस्थित रहे।