पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हरिद्वार के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने किया श्रद्धांजलि सभा एवं विरोध प्रदर्शन

 

 

हमारे संवाददाता दिनांक 24 April 25 

हरिद्वार। जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हरिद्वार के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। होटल विभव ग्रैंड में हरिद्वार के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने एकत्रित होकर सभी निर्दोष मृतक नागरिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर क्रूर आतंकियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने का आह्वान किया ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी नृशंस साजिश करने की हिम्मत न कर पाए। साथ ही सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने सम्मानित हरिद्वार वासियों से भी जागरूक और संगठित रहने के लिए अपील की। 

विरोध प्रदर्शन में सी.ए. अनिल वर्मा, सी.ए. गिरीश मोहन, सी.ए. प्रबोध जैन, सी.ए. अतुल जिंदल, सी.ए. अनमोल गर्ग, सी.ए. अमन अरोड़ा, सी.ए. श्याम अरोड़ा,सी.ए. वासु अग्रवाल, सी.ए. सुमित शर्मा, सी.ए. रोहित खुराना, सी.ए. योगेश भटीजा, सी.ए. सुमित अग्रवाल, सी.ए. अमनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *