चंद्रमोहन को मिला उत्तराखंड गढ़ गौरव सम्मान

उत्तरकाशी। रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला के अवसर पर समिति द्वारा गंगोत्री फिजिकल अकादमी के संस्थापक चंद्रमोहन सिंह पंवार को उत्तराखंड गढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। चंद्रमोहन सिंह पंवार वर्षों से तिलोथ में स्थित निशुल्क गंगोत्री फिजिकल अकादमी का संचालन कर रहे हैं। उनकी अकादमी से अब तक सैकड़ों बच्चे सेना में भर्ती हो चुके हैं। वे समाजहित और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और युवाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।