चमोली पुलिस ने जनता की समस्याएं सुन किया समाधान
चमोली। कोतवाली कर्णप्रयाग व थाना गैरसैंण में थाना दिवस आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
जनता ने सुरक्षा, पारिवारिक विवाद, भूमि-संबंधी शिकायतें और अन्य समस्याएं खुलकर पुलिस के समक्ष रखीं। पुलिस टीम ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुना और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया, जबकि जटिल मामलों को संबंधित विभागों को भेजा गया। थाना प्रभारियों ने आश्वस्त किया कि कोई भी शिकायत अनदेखी नहीं जाएगी। चमोली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे थाना दिवस जैसे मंचों का अधिकतम उपयोग करें और अपनी समस्याएं खुलकर साझा करें।