सत्यापन न कराने वालों का किया चालान

श्रीनगर गढ़वाल। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान तेज कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर रविवार को कोतवाली श्रीनगर की दो टीमों ने किरायेदारों व नौकरों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर कार्रवाई की। पुलिस अधिनियम के तहत 06 चालान जारी कर 60,000 रुपये वसूले गए, जबकि पुलिस एक्ट 81 के तहत 08 चालान में 2,000 रुपये संयोजन शुल्क लिया गया। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।