बालिका के जन्मोत्सव पर मनाया उत्साह

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। बाल विकास परियोजना कल्जीखाल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र जसपुर में बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात बालिकाओं का सम्मान करना और बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना रहा।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा रावत ने कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं होना चाहिए तथा दोनों को समान अवसर मिलना आवश्यक है। उन्होंने भ्रूण हत्या रोकने और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु जागरूकता पर ज़ोर दिया। इस दौरान लाभार्थी सोनिका देवी और प्रियंका देवी की नवजात बेटियों कार्तिका व आदविका को सम्मानपूर्वक उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में परियोजना सुपरवाइज़र सुनीता तोपवाल, ग्राम प्रधान कलावती देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री हेमलता देवी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।