आपसी समन्वय के साथ मनाएं दीपावली पर्व

चमोली। चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण के नेतृत्व में चौकी पीपलकोटी में दीपावली पर्व की शांति, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बैठक आयोजित हुई। इसमें व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, नगर पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। चौकी प्रभारी ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अनुशासन बनाए रखने, पटाखों और सजावट में सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में नागरिकों से त्योहार को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।