सीडीओ ने चिरबट्या-लुटियाग का दौरा कर ग्रामीणों को दी स्वरोजगार और विकास की नई दिशा

 

सीडीओ ने चिरबट्या-लुटियाग का दौरा कर ग्रामीणों को दी स्वरोजगार और विकास की नई दिशा

 

रूद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती ने गुरुवार को विकासखण्ड जखोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिरबट्या-लुटियाग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति का जायज़ा लिया और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं भी सुनीं। ग्राम पंचायत के प्रशासक दिनेश केतुरा की उपस्थिति में स्थानीय ग्रामीणों ने गांव में पानी की समस्या,स्वरोजगार के साधनों की कमी तथा कृषि संबंधी चुनौतियों को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखा।  मुख्य विकास अधिकारी डॉ.खाती ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चिरबट्या-लुटियाग गांव यात्रा मार्ग पर स्थित है,जो कि एक महत्वपूर्ण भौगोलिक स्थिति है।इस विशेषता का लाभ उठाते हुए ग्रामीण अपने पारंपरिक पहाड़ी उत्पादों की ब्रांडिंग व विपणन कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि ग्रामीण यात्री सेवा हेतु टेंट कॉलोनी,भोजनालय,पारंपरिक उत्पादों की दुकानें और अन्य स्वरोजगार योजनाएं शुरू कर सकते हैं,जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।गांव में पानी की समस्या को देखते हुए उन्होंने मनरेगा के तहत वर्षा जल संग्रहण (वॉटर हार्वेस्टिंग टैंक) निर्माण की योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक खण्ड विकास अधिकारी सुरेश शाह,सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *