सीडीओ ने की जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विभागवार योजनाओं की प्रगति, व्यय एवं लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी विभाग गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करें। सीडीओ ने चेताया कि लापरवाही या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की डी और सी श्रेणी की मदों को ए श्रेणी में लाने पर बल दिया गया। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
15 नवंबर को मनाया जाएगा गौरव दिवस
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि 15 नवंबर 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम खंड विकास कार्यालय बहादराबाद में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। निर्देशालय जनजाति कल्याण के तहत हरिद्वार जनपद को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से 2-वे कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ा जाएगा।