सीडीओ ने की आरसेटी के प्रशिक्षण की सराहना
रूद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा संचालित 31 दिवसीय निःशुल्क महिला वस्त्र टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रुद्रप्रयाग में हुआ। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने और सरकारी योजनाओं व ऋण सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
आरसेटी निदेशक किशन सिंह रावत ने कहा कि बैंक ऋण से आसानी से उद्यम स्थापित किया जा सकता है। प्रशिक्षक वीरेंद्र बर्त्वाल व मास्टर ट्रेनर दीपिका मौर्या ने प्रतिभागियों को व्यावहारिक कौशल व उद्यमिता विकास की जानकारी दी। समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उनके अनुभव साझा किए गए। उपस्थित अतिथियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।