सीडीओ ने किया ग्रोथ सेंटरों का निरीक्षण

सीडीओ ने किया ग्रोथ सेंटरों का निरीक्षण

DESK THE CITY NEWS

रूद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग राजेंद्र सिंह रावत ने जनपद में संचालित ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजनाएवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशनके अंतर्गत स्थापित ग्रोथ सेंटरों और सरस केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत लाटा बाबा आजीविका स्वायत सहकारिता द्वारा संचालित प्रसाद निर्माण इकाई से हुई, जो ब्लॉक जखोली में स्थित है। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने मक्कुमठ में फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट सेंटर का अवलोकन किया और अंत में अगस्त्यमुनि स्थित सरस माइनर असेंबली यूनिट का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने  ग्रोथ सेंटरों में बंद पड़ी मशीनों और उपकरणों को शीघ्र चालू करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना ब्रह्मकांत भट्ट, सहायक प्रबंधक, पंकज डोभाल सहित आरसेटी एवं एनआरएलएम के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *