संगणना से जल संसाधनों की वास्तविक स्थिति आएगी सामने: सीडीओ

रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। विकास भवन सभागार में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में लघु सिंचाई विभाग द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सातवीं लघु सिंचाई, द्वितीय जल निकाय, प्रथम वृहद एवं मध्यम सिंचाई तथा प्रथम स्प्रिंग जनगणना की जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस संगणना से जिले में उपलब्ध जल संसाधनों की वास्तविक और अद्यतन स्थिति सामने आएगी, जिससे जल संरक्षण, सिंचाई विस्तार और कृषि विकास की योजनाओं को मजबूती मिलेगी। उन्होंने सर्वेक्षण कार्य को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनर राहुल कुमार शर्मा ने डेटा संकलन, जल निकायों के वर्गीकरण और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्रविष्टि की प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।