सीबीसी ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर
नैनीताल/पिथौरागढ़। केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) ने “स्वच्छता” और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। नैनीताल के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इसाई नगर, हल्द्वानी में विद्यार्थियों के बीच भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई, जिसमें देवेंद्र और शगुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया।
बागेश्वर के कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल, कठैतबाड़ा में गोष्ठी, समूह चर्चा और व्याख्यान का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रमों में अधिकारी, प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।