पुरानी रंजिश में हुआ था दलित नेता पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

रुड़की/हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय संत रविदास धाम जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष व दलित नेता योगेश बघरा पर शुक्रवार शाम हरिद्वार से रुड़की जाते समय जानलेवा हमला हुआ। उनके भाई उमेश कुमार ने कोतवाली रुड़की में तहरीर दी।
आरोप है कि मोंटफोर्ट स्कूल के पास उनकी थार गाड़ी को तीन स्कॉर्पियो गाड़ियों ने घेर लिया और तेज टक्कर मारी। इसके बाद तीनों गाड़ियों से उतरकर लगभग 10-15 लोगों ने लोहे की रोड, लाठी, डंडे, तमंचे और नुकीले हथियार से हमला किया। हमले में योगेश बघरा और उनके साथियों कुलदीप, गजेन्द्र, सेठीमल और संजय पर गंभीर चोटें आई। गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। समाज में प्रारंभिक आक्रोश उत्पन्न हुआ, लेकिन यह मामला पुरानी दुश्मनी से संबंधित निकलने पर समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण प्रतिक्रिया दी। पुलिस घटनास्थल पर सतर्क है और पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।