नई शिक्षा प्रणाली के तहत की क्षमता विकास की पहल

चमोली। नई शिक्षा प्रणाली के तहत छात्रों के क्षमता विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान, मंडल चमोली ने गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर और कृषि, उद्यान, सहकारिता व भेषज संघ सहित अन्य विभागों के साथ एमओयू किया। कार्यक्रम में सीडीओ एवं संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि इससे छात्रों को जड़ी-बूटी कृषिकरण और शोध कार्यों में प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर मिलेंगे। संस्थान के सहयोग से राज्यभर में 20 हजार किसान नौ सौ हेक्टेयर भूमि पर जड़ी-बूटियों की खेती कर रहे हैं। इस पहल से युवाओं को स्वरोजगार के अवसर और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में बलवीर घुनियाल, भुवन विक्रम डबराल, डॉ. दिनेश सती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और छात्र उपस्थित रहे।