जन संवाद बैठक में अभ्यर्थियों ने दिए सुझाव

कोटद्वार। स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में कथित नकल प्रकरण की जांच के लिए गठित न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता वाले एकल सदस्यीय जांच आयोग की जन संवाद बैठक कोटद्वार नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित हुई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, कोचिंग संचालकों एवं आमजन ने भाग लेकर अपने सुझाव और अनुभव साझा किए। न्यायमूर्ति ध्यानी ने कहा कि पारदर्शी जांच के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में संवाद कार्यक्रम जारी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक मिले सुझाव मुख्य रूप से पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्र चयन, पारदर्शिता और परीक्षा से जुड़े कार्मिकों की नियुक्ति पर केंद्रित रहे हैं। शीघ्र ही विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।