नशे और साइबर अपराध से बच्चों को बचाने लिए चलाया अभियान

चमोली। नशे और साइबर अपराध जैसे बढ़ते खतरों से बच्चों को जागरूक करने के लिए थाना नंदानगर पुलिस ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल चुफलाकोट में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र रावत और उपनिरीक्षक संदीप देवरानी ने छात्रों को सरल भाषा में समझाया कि अज्ञात लिंक, व्ज्च्, बैंक विवरण या निजी जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें। ऑनलाइन दोस्ती और साइबर बुलिंग से सतर्क रहने की सलाह दी गई। नशे से दूर रहने और गलत संगत से बचने पर जोर दिया गया। वहीं चौकी प्रभारी विजय प्रकाश ने लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचने और 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी।