हरिद्वार में स्वच्छता व सुंदर बनाने को अभियान जारी

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन और मॉडल जनपद बनाने के मुख्यमंत्री निर्देशों के तहत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लगातार निगरानी के साथ स्वच्छता अभियान का 15वां दिन जारी रखा।
शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण गांव, कस्बों और राष्ट्रीय राजमार्ग तक सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। एनएचएआई अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 334 और शंकराचार्य चौक फ्लाईओवर के आसपास सफाई का कार्य बताया। खंड विकास अधिकारी लक्सर व नारसन ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में सफाई कराई। नगर पंचायत झबरेड़ा में नालियों सहित मुख्य मार्गों की सफाई हुई। बहादराबाद क्षेत्र में लगभग 10 टन कूड़ा कचरा हटाया गया। प्लास्टिक कचरे को अलग कर कॉम्पेक्टर से बेल तैयार किए जा रहे हैं। मदिरा दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर भी सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी स्वयं सभी गतिविधियों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को धरातल पर सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।