चकराता रिवर रेंज डाकपत्थर का अवैध खनन के विरूद्ध अभियान जारी

चकराता रिवर रेंज डाकपत्थर का अवैध खनन के विरूद्ध अभियान जारी


देहरादून। चकराता वनप्रभाग रिवर रेंज डाकपत्थर ने अवैध खनन रोकने के लिए अपने अभियान को और तेज कर दिया है। वन क्षेत्राधिकार विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में लगातार अवैध खनन पर छापेमारी की जा रही है।
इसी क्रम में कोटी ईछाड़ी मार्ग पर अवैध खनन की सूचना मिलने पर वन क्षेत्र अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहाँ एक ट्रैक्टर ट्रॉली उपखनिज से भरी हुई दिखाई दी। जांच के दौरान चालक उपखनिज से संबंधित आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाया। इससे स्पष्ट हुआ कि ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध उपखनिज ले जा रही थी। उपखनिज को पकड़कर रेंज कार्यालय लाया गया और उत्तराखंड उपखनिज अभिवहन नियमावली के उल्लंघन के तहत सुसंगत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ट्रैक्टर ट्रॉली को उपखनिज सहित रिवर रेंज डाकपत्थर में सुरक्षित रखा गया है। इस कार्रवाई में कमल नयन ज़ख्मोला, वन दरोगा सुंदर सिंह चौहान और अन्य अधिकारी शामिल थे। अभियान जारी रहेगा और अवैध खनन पर सख्ती से नकेल रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *