11 अक्टूबर को आयोजित होगा शिविर

चमोली। 11 अक्टूबर 2025 को जनजातीय क्षेत्र गमशाली के दुंफूधार में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर आयोजित होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पुनीत कुमार की अध्यक्षता में शिविर की तैयारी बैठक हुई। शिविर में विधिक जानकारी के साथ विभिन्न विभाग स्टॉल लगाकर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और पात्र लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ उपलब्ध कराएंगे।