सेमिनार में आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने का किया आह्वान

रुद्रप्रयाग। 10वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिला आयुर्वेदिक विभाग रुद्रप्रयाग ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रतूड़ा में जागरूकता सेमिनार आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को आयुर्वेद के महत्व से अवगत कराते हुए इसे दैनिक जीवनशैली में शामिल करने के लिए प्रेरित करना था।
सेमिनार में डॉ. नितिन प्रसाद ने आयुर्वेद को केवल चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि समग्र जीवनशैली के रूप में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन की चुनौतियों का समाधान आयुर्वेद में निहित है, जिसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अपनाना आवश्यक है।
वहीं, डॉ. राहुल कुमार वैद्य ने ’“स्थौल्य (मोटापा) हेतु आयुर्वेदिक आहार”’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने संतुलित आहार, दिनचर्या और औषधीय प्रयोगों के माध्यम से मोटापे की रोकथाम व नियंत्रण के उपाय साझा किए। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक विभाग रुद्रप्रयाग से दीपक नौटियाल और प्रदीप कप्रवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।