कैबिनेट मंत्री करेंगे विकास कार्यों का शिलान्यास

देहरादून। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। दौरे के दौरान वे खिर्सू ब्लॉक मुख्यालय में डेढ़ दर्जन से अधिक निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इनमें विद्यालयों के सौंदर्यीकरण, विज्ञान प्रयोगशालाओं, पेयजल टैंक, इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण समेत सड़क संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य शामिल हैं। डॉ. रावत राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास का लोकार्पण भी करेंगे तथा विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क कर आम जनता की समस्याएं सुनेंगे। इसके अलावा वे चौरास परिसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भी भाग लेंगे।