आपदा प्रभावितों के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने की आपदा समीक्षा बैठक

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिले के आपदा प्रबंधन प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने आपदा से हुई हानियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बैठक में बताया कि वर्तमान आपदा से 338 गांव प्रभावित हुए हैं, जहां सड़क, पेयजल, बिजली और आवासीय नुकसान हुआ। प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को प्राथमिकता से गति दी गई, जिसमें बंद मार्ग खोलना, बिजली-पानी बहाल करना और प्रभावित परिवारों तक राशन किट व आवश्यक सामग्री पहुँचाना शामिल है।
मंत्री सुबोध उनियाल ने पेयजल, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देने, संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन करने और भविष्य की आपदाओं से बचाव हेतु एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी धारा के कैचमेंट क्षेत्रों में किसी भी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध हो और पेयजल पाइपलाइन सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। सड़क निर्माण में विभागों का समन्वय सुनिश्चित करने और बड़े निर्माण कार्य से पूर्व जीएसआई रिपोर्ट प्राप्त करने पर भी जोर दिया। मंत्री ने स्वर्गाश्रम क्षेत्र में विद्युत सब-स्टेशन स्थापित करने और नालियों-स्कपरों की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जुलेड़ी क्षेत्र की पेयजल समस्या पर तत्काल कार्यवाही करने का आदेश भी दिया। बैठक में नगर पंचायत जौंक की अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, सीएमओ शिव मोहन शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और जनता की सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
मंत्री सुबोध उनियाल ने पेयजल, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देने, संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन करने और भविष्य की आपदाओं से बचाव हेतु एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी धारा के कैचमेंट क्षेत्रों में किसी भी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध हो और पेयजल पाइपलाइन सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। सड़क निर्माण में विभागों का समन्वय सुनिश्चित करने और बड़े निर्माण कार्य से पूर्व जीएसआई रिपोर्ट प्राप्त करने पर भी जोर दिया। मंत्री ने स्वर्गाश्रम क्षेत्र में विद्युत सब-स्टेशन स्थापित करने और नालियों-स्कपरों की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जुलेड़ी क्षेत्र की पेयजल समस्या पर तत्काल कार्यवाही करने का आदेश भी दिया। बैठक में नगर पंचायत जौंक की अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, सीएमओ शिव मोहन शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और जनता की सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।