कैबिनेट मंत्री ने की बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों की समीक्षा

पौड़ी। श्रीनगर में 4 से 13 नवंबर तक आयोजित होने वाले पारंपरिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नगर निगम सभागार में मेला समिति की महत्वपूर्ण बैठक ली। मंत्री ने कहा कि यह मेला श्रीनगर की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा है और पहली बार नगर निगम के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा है, जिसे भव्यता, सुरक्षा और सुव्यवस्था के साथ सफल बनाया जाना चाहिए।
बैठक में मंत्री ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को ट्रैफिक प्लान, स्टार नाइट, कलश यात्रा और महिला सुरक्षा की विशेष जिम्मेदारी सौंपी। लोक निर्माण विभाग को मेले में लगाए जाने वाले झूलों और अस्थायी संरचनाओं का सेफ्टी ऑडिट कराने को कहा, ताकि हर स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा शिविर और एम्बुलेंस की व्यवस्था मेले स्थल पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। महापौर आरती भंडारी ने बताया कि मेले में पहाड़ी फैशन शो, महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता और विशेष सजावट जैसे आयोजन मेले को अलग पहचान देंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में मंत्री ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को ट्रैफिक प्लान, स्टार नाइट, कलश यात्रा और महिला सुरक्षा की विशेष जिम्मेदारी सौंपी। लोक निर्माण विभाग को मेले में लगाए जाने वाले झूलों और अस्थायी संरचनाओं का सेफ्टी ऑडिट कराने को कहा, ताकि हर स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा शिविर और एम्बुलेंस की व्यवस्था मेले स्थल पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। महापौर आरती भंडारी ने बताया कि मेले में पहाड़ी फैशन शो, महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता और विशेष सजावट जैसे आयोजन मेले को अलग पहचान देंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।