कैबिनेट मंत्री ने वितरित किए नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र

देहरादून। बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दून विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में 116 योग प्रशिक्षकों और 104 प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस मौके पर डॉ. रावत ने नव-नियुक्त कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि उन्हें अपने कार्य की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। योग प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की आत्मा है और स्वस्थ समाज निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। नियुक्तियों के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में ’’कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, उच्च शिक्षा निदेशक वी.एन. खाली, डीन प्रो. एच.सी. पुरोहित’’ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।