कैबिनेट मंत्री ने किया टीचर्स कॉलोनी का किया स्थलीय निरीक्षण

श्रीनगर गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को श्रीनगर के घसिया महादेव क्षेत्र स्थित टीचर्स कॉलोनी का निरीक्षण कर भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। प्रभावितों ने बताया कि भू-धंसाव के कारण उनके घरों में गंभीर दरारें आ चुकी हैं, जिससे भवन अब रहने योग्य नहीं रह गए और वे घर छोड़ने को मजबूर हैं।
मंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है और सुरक्षित पुनर्वास के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया को निर्देश दिए कि अलकनंदा नदी किनारे से राष्ट्रीय राजमार्ग तक प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण कर क्षति का आंकलन तैयार करें और प्रस्ताव शासन को भेजें। साथ ही भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों के उपचार हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है और विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। सुरक्षित पुनर्वास के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा, प्रभारी तहसीलदार दीपक भंडारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।