एससीईआरटी नियमावली में देरी पर कैबिनेट मंत्री नाराज़
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एससीईआरटी व डायट की नियमावली तैयार न होने पर कड़ी नाराज़गी जताई। विधानसभा में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने शिक्षा सचिव को कार्मिक विभाग से समन्वय कर सभी अड़चनें दूर करने और एक माह के भीतर नियमावली कैबिनेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि चार वर्षों से नियमावली का लंबित रहना लापरवाही की पराकाष्ठा है। उन्होंने डायटों में रिक्त 221 प्रवक्ता पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने तथा तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ताओं को डायटों में अटैच करने के निर्देश दिए। डॉ. रावत ने बताया कि वर्तमान में सभी डायटों में वरिष्ठ प्रवक्ता के 69 व प्रवक्ता के 53 पद रिक्त हैं, जिससे शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है और लाखों छात्र-छात्राओं पर इसका असर पड़ रहा है।