अंडर-20 एशियाई रग्बी चैंपियनशिप में कांस्य पदक

विजेता को किया गया सम्मानित 
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद की होनहार खिलाड़ी एवं देश की शान, महक चौहान ने हाल ही में आयोजित अंडर-20 एशियाई रग्बी चैंपियनशिप में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) प्राप्त कर न केवल अपने परिवार और जनपद बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। आज रुड़की में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह और राज्य मंत्री श्री श्यामवीर सैनी ने महक चौहान को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
सम्मान समारोह में डॉ. मधु सिंह ने कहा कि महक चौहान की यह उपलब्धि खेल जगत में उत्तराखंड के बढ़ते कदमों का प्रमाण है। राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने महक चौहान को बधाई देते हुए कहा कि देश और राज्य का नाम ऊँचा करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है।
महक चौहान ने अपने सम्मान के अवसर पर कहा कि यह सफलता उनके परिवार, कोच, और सभी शुभचिंतकों के सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह और राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें आगे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पाल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा , अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज पाल, मनोज नायक, अक्षय प्रताप सिंह, सूर्यकांत सैनी सहित सभी कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों ने महक चौहान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन भाजपा पदाधिकारी गणों ने किया और अंत में महक को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *