जिलाधिकारी की सक्रियता से दो हफ्ते से भी कम समय में तैयार हुआ पुल

जिलाधिकारी की सक्रियता से दो हफ्ते से भी कम समय में तैयार हुआ पुल

DESK THE CITY NEWS

 

पौड़ी। गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाले बुआखाल-धुमाकोट-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबौ के निकट कलगड़ी में नव निर्मित बैली ब्रिज को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इससे पौड़ी जिले के पैठाणी, थलीसैंण, चाकीसैंण, त्रिपालीसैंण, भरसार, बीरोंखाल और धुमाकोट क्षेत्र का मुख्यालय से तथा पौड़ी का रामनगर क्षेत्र से संपर्क बहाल हो गया है।
उल्लेखनीय है कि 6 अगस्त को भारी बारिश से 1970 में बना पुराना पुल ध्वस्त हो गया था, जिससे कई क्षेत्रों का संपर्क कट गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर दिए गए निर्देशों के बाद जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग खंड) धुमाकोट ने युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया और रिकॉर्ड समय में नया पुल तैयार कर दिया। पीडब्लूडी के सहायक अभियंता प्रमोद नेगी के अनुसार, कलगड़ी में 45 मीटर स्पान का बैली ब्रिज बनाया गया है। मंगलवार रात विभागीय वाहनों से टेस्टिंग के बाद बुधवार को इसे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। पाँच दिन के भीतर पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही भी संभव हो जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पुल केवल आवाजाही की सुविधा नहीं, बल्कि पहाड़ की जीवनरेखा को जोड़ता है। टीमवर्क और त्वरित निर्णय से ही यह कार्य दो सप्ताह से कम समय में संभव हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *