संवाददाता :- आनंद कश्यप रुड़की
रुड़की। नगर निगम मेयर पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित मोहन अग्रवाल की धर्मपत्नी अनीता अग्रवाल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।उनका परिवार कई वर्षों से लगातार संघ पृष्ठभूमि का परिवार रहा हैं और कई वर्षों से पार्टी की सेवा करता आया है। अनिता अग्रवाल ने कहा कि उन्हें यकीन है कि जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी और शहर के विकास के लिए उन्हें चुनेगी। साथ ही कहा कि यदि उन्हें टिकट मिलता है तो वह निश्चित रूप से शहर का विकास करने के लिए तैयार है।आपको बता दे ललित मोहन अग्रवाल सन 1997 से सन 2004 तक रुड़की छावनी परिषद के निर्वाचित सभासद रहे हैं। साथ ही पूर्व में भाजपा में आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक हैं। साथ ही भाजपा में कई अहम पदों पर रह चुके हैं और लगातार समाज सेवा के कार्यों में कार्य कर रहे है। अनीता अग्रवाल बी कॉम स्नातक है। इसके साथ ही शहर के कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई है।