शिविर में रक्तवीरों ने किया रक्तदान

उत्तरकाशी। रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की रेड क्रॉस यूनिट एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. एम.पी.एस. परमार ने किया और छात्रों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों को रक्तदान के महत्व के प्रति प्रेरित किया। रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. ऋचा बधानी और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. परदेव सिंह ने मानवता और समाजसेवा के संदेश साझा किए। महाविद्यालय के अधिकांश छात्र, प्राध्यापक एवं कर्मचारी रक्तदान में शामिल हुए और ई-रक्तकोष में पंजीकरण किया।