शिविर में किया रक्तदान, हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

पौड़ी। राष्ट्रीय एकता एवं राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पौड़ी पुलिस द्वारा पुलिस लाइन पौड़ी में विशेष रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों में एकता, सामाजिक उत्तरदायित्व और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था। पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। जिला अस्पताल पौड़ी की चिकित्सक टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रक्तदान कराया और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए। शिविर में रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, ईसीजी और नेत्र जांच की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर परामर्श दिया गया।