उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा रक्तदान शिविर आज
हरिद्वार। उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा जनहित में रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार, 8 जनवरी यानि आज जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र, भगत सिंह चौक के पास किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष डा. मुकुल बेंजवाल ने बताया कि इस अवसर पर निःशुल्क रक्त जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिसमें सीरम यूरिक एसिड, ब्लड शुगर, सीरम कैल्शियम और सीरम कोलेस्ट्रॉल में से किसी दो की जांच निशुल्क की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अधिक से अधिक रक्तदान करने और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की अपील की है।