श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लॉकों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लॉकों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

DESK THE CITY NEWS

 

श्रीनगर। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिर्सू, पाबौ और थलीसैंण, इन तीनों ब्लॉकों में जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया। इस जीत के साथ भाजपा ने सभी प्रमुख पदों पर कब्जा जमाया, जबकि कांग्रेस पार्टी एक भी ब्लॉक में अपना प्रत्याशी नहीं जिता सकी।
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खिर्सू ब्लॉक से प्रमुख चुने गए अनिल भंडारी सहित पाबौ और थलीसैंण के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह विजय जनता के विश्वास और आशीर्वाद का प्रतीक है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मिठाई बांटकर और ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया।

कांग्रेस ने की आतिशबाजी

शहर कांग्रेस कमेटी विकास नगर द्वारा जिला पंचायत देहरादून की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की सीट पर शानदार जीत हासिल करने के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं ने विकास नगर मुख्य बाजार में मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पार्टी की जीत है, 2027 में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। इस मौके पर प्रदेश सचिव विकास शर्मा, आईटी सेल के सचिव रिंकू कनौजिया, सभासद भारत कालरा, सभासद जावेद खान, आकाशदीप, सुबोध वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *