भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम मोदी का ’‘मन की बात’’
डोईवाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 125वां संस्करण रविवार को नगर पालिका क्षेत्र के सभी 54 बूथों पर सुना गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों ने बूथ स्तर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना। प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता जताते हुए राहत कार्यों में लगे विभागों की सराहना की और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान सभासद अमित कुमार, लक्ष्मी शर्मा, सोनू गोयल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।