पदयात्रा निकालकर उठाई अंकिता को न्याय की मांग, भाजपा का फूंका पुतला

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। बुधवार को लक्सर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पदयात्रा आर्य समाज मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए शुगर मिल गेट पर समाप्त हुई। इसमें पूर्व सांसद प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष बालेश्वर सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
पदयात्रा के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस गंभीर मामले में निष्पक्ष जांच से बच रही है, जबकि कांग्रेस शुरू से सीबीआई जांच की मांग करती आ रही है। हरीश रावत ने सवाल उठाया कि आखिर वह वीआईपी कौन था, जिसके लिए अंकिता पर विशेष सेवा देने का दबाव बनाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि रिजॉर्ट में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। पदयात्रा के समापन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुगर मिल गेट पर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर जोरदार नारेबाजी की। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस दौरान मौजूद रहे।