“भा.ज.पा. का कड़ा कदम: हरिद्वार, शिवालिक नगर और लक्सर में पार्टी विरोधी नेताओं पर 6 साल का निष्कासन”

 

हमारे संवाददाता दिनाँक 13 जनवरी 2025

 

हरिद्वार। भाजपा ने हरिद्वार, शिवालिक नगर और लक्सर में पार्टी के खिलाफत कर रहे और अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ ही चुनाव मैदान में उतरे नेताओं को 6 साल के लिए बाहर कर दिया है। इनमें से कई तो ऐसे हैं जिनके लिए पार्टी ने बहुत कुछ किया, सम्मान दिया, नाम दिया, पद दिया, रुतबा दिया. लेकिन अब वे पार्टी से बाहर हो गए हैं।

भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सोच जारी करते हुए बताया कि हरिद्वार नगर निगम से अनिल मिश्रा, बाबू सिंह, दीपक टंडन, हिमांशु राजपूत, राधे कृष्णा शर्मा, विक्की शर्मा, गौरव भाटिया, विपिन गुप्ता, शिवम, आशीष चौधरी और पिंटू कुछ साल के लिए निष्कासित कर दिया है। 

शिवालिक नगर पालिका से चंद्रभान सिंह, अमरदीप उर्फ़ रोबिन, सीमा चौधरी, सोनिया अरोड़ा, सुनील कौशिक, दीपक नौटियाल को बाहर निकाल दिया है। 

लक्सर नगर पालिका से सुरेश वाल्मीकि, अजय वर्मा, हरि सिंह भारद्वाज, विजेंद्र पांचाल, ममता हसन, सचिन मित्तल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *