बीना देवी बनी निर्विरोध प्रधान
DESK THE CITY NEWS
लंबगांव। प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी ओण की नवसृजित ग्राम पंचायत चामासौड के ग्रामीणों ने सामुहिक बैठक कर बीना पत्नी प्रवीण भूषण को निर्विरोध प्रधान बनाया। इस दौरान केदारदत सेमवाल बद्री चंद्रिका प्रसाद, मुरारी लाल, लखपति प्रसाद, मुकेश प्रसाद, रविंद्र सेमवाल, जयेंद्र, मदन ,मोहन, विकास आदि ने बधाई दी।
शंकर सिंह गुसांई बने पंचायत सदस्य
उत्तरकाशी। विकासखंड भटवाड़ी के बाडागडी पट्टी से ग्राम बोंगाडी मस्ताडी सांडग से शंकर सिंह गुसाईं को निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना गया।