नगर निगम हरिद्वार की बड़ी कार्रवाई, घाटों का औचक निरीक्षण कर काटे चालान

हरिद्वार। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने नाई घाट, सुभाष घाट, हरकी पैड़ी चौक, संजय पुल और धनुष पुल क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण नियंत्रण और घाटों की समग्र स्थिति का जायज़ा लिया। सफाई एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान की व्यापारियों ने सराहना की। नाई घाट, सुभाष घाट और गऊघाट पर पीआरडी जवानों की तैनाती से अतिक्रमण लगभग समाप्त हो गया है। निरीक्षण में मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन, धीरेंद्र सेमवाल व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर नगर निगम द्वारा जीपीएस आधारित नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसके तहत सभी सफाई कर्मचारियों को सुबहदृशाम निर्धारित व्हाट्सएप ग्रुप में जीपीएस लोकेशन सहित फोटो साझा करना अनिवार्य है। निरीक्षकों को एक माह तक उपस्थिति का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस व्यवस्था से 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो रही है। नगर आयुक्त ने कहा कि घाट क्षेत्र शहर की सांस्कृतिक पहचान है और उसकी स्वच्छता एवं व्यवस्था सर्वाेच्च प्राथमिकता है।