भारतीय किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी विकास नगर को दिया ज्ञापन

देहरादून। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी विकास नगर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें विभिन्न मांगों और समस्याओं का उल्लेख किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत छरबा में ग्राम समाज की भूमि पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। कुछ लोगों ने गन्ना सेंटर तक पहुंचने वाले ट्रकों के मार्ग में बिजली की केबल नीचे कर दी, जिससे किसानों को गन्ना लाने में कठिनाई हो रही है। इसके अलावा, लखनवाला क्षेत्र में खेतों में लगी विद्युत लाइन से आग लगने पर गेहूं और पेड़ जल गए, जिसका मुआवजा तहसील प्रशासन ने उचित दर पर नहीं दिया। पीलियों नत्थू वाला में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी सिंचाई नहर पर अवैध प्लाटिंग और आरसीसी रोड निर्माण की शिकायतों पर भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई।
किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर संजय सिंह, विजयपाल, बलबीर सिंह, देवेंद्र, गजेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह, सुभाष चंद्र, अरविंद सिंह, मोहित कुमार, नवाब सिंह और जावेद असगर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।