भण्डार के साथ भगवत कथा संपन्न
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत कोट बांगर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का विशाल भण्डारे एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ है। समापन अवसर पर प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शिवप्रसाद ममगांई ने कहा अच्छी बातें कहीं से भी मिले उसे जीवन में अवश्य धारण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छे गुण शत्रु में भी दिखते हों तो उनको सराहने का साहस भी अवश्य होना चाहिए। कहा कि प्रशंसा सुनना जितना आसान होता है,प्रशंसा को पचा पाना उतना ही कठिन हो जाता है। समापन अवसर पर बेदप्रकाश सेमवाल, प्रीति सेमवाल, राजेन्द्र सेमवाल, तुलसी सेमवाल, भानु सेमवाल, पुनीता सेमवाल, आयुष सेमवाल, कल्पेश्वरी सेमवाल आदि मौजूद थे।