महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर एवं उद्यमिता प्रशिक्षण जारी

रूद्रप्रयाग। स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर-सेटी) रुद्रप्रयाग में 35 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पार्लर और उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहा है। जिले के तीनों विकासखंडों से 30 महिलाएँ इसमें भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण में तकनीकी कौशल के साथ-साथ बैंक लोन, मुद्रा लोन, मार्केटिंग मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और व्यवसाय योजना बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर नीलम रावत द्वारा फेशियल, थ्रेडिंग, वैक्सिंग, मेकअप, हेयर कटिंग आदि पर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जा चुकी है। उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके व्यवसायिक कौशल को सशक्त करना है।