आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ मल्ला गांव में भालू का शावक

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी वन प्रभाग को मंगलवार देर रात बड़ी सफलता मिली। भटवाड़ी विकासखंड के मल्ला गांव में आतंक का कारण बनी मादा भालू और उसके दो शावकों में से एक शावक को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित पिंजरे में कैद कर लिया। इस घटना से क्षेत्र में मादा भालू के और आक्रामक होने की आशंका जताई गई है, इसलिए वन विभाग ने स्थानीय ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी. बलूनी ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। पकड़े गए भालू शावक को हरिद्वार चिड़ियाघर भेजा जाएगा। वन विभाग की टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं और शेष भालुओं पर भी नजर रखी जा रही है।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह मल्ला गांव के डांग नामे तोक में एक घर के आंगन में तीन भालू विचरण करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए थे। वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी. बलूनी ने तत्काल वन विभाग की टीम गठित कर पिंजरे लगाने के निर्देश जारी किए थे।
वन विभाग ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें अलर्ट मोड में हैं। स्थानीय ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे भालुओं के प्रति सतर्क रहें और वन विभाग के निर्देशों का पालन करें। यह कार्रवाई वन प्रभाग की कार्यकुशलता और क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।